प्रशांत मंडल
        Also Read: कमलघाटी में पुलिस ने बरामद की सड़ी गली लाश।
    
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सभी आंगनबाड़ियों के साथ  महिला पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी की अध्यक्षता में पीएमएमभीवाई से संबंधित सैक्टर बैठक किया गया। वही महिला पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को मातृवंदना का आवेदन अपने क्षेत्र के योग्य लाभुकों का ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही पोषण ट्रेकर में अपने क्षेत्र के योग्य लाभार्थियों का केवाईसी एवं फोटो कैप्चर शत प्रतिशत करने के लिए निर्देश दिया।मौके पर सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।
        Also Read: E-paper 25-09-2025
    
				 
								


 
															 
							


