Search

April 21, 2025 11:36 pm

कालाजार उन्मूलन को लेकर ग्राम प्रधानों को दी गई निर्देश

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि कालाजार उन्मूलन को लेकर सभी ग्राम प्रधानों की सहयोग आवश्यक है। ग्राम प्रधान सम्बन्धित गांवो में छिड़काव कार्य को लेकर लोगो को जागरूक करें। वही अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सम्बन्धित गांवो के स्वास्थ्य सहिया , जल सहिया , पंचायत जन प्रतिनिधि इस कार्य मे सहयोग करना आवश्यक है। छिड़काव कार्य को लेकर लोगो को प्रेरित करना होगा। वही चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के 29 गांव कालाजार से प्रभावित है। किसी न किसी गांव में इस रोग के मरीज सामने आ रहा है। इसको लेकर आगामी 18 मार्च से 21 अप्रेल तक व्यापक रूप से छिड़काव कार्य की जाएगी। छिड़काव कार्य को लेकर पांच टीम गठित की गई है। इसको लेकर लोगो को जागरूक करना आवश्यक है। विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के कच्चे मकानों में छिड़काव जरूरी है। क्योंकि मिट्टी के घरों में ही मच्छर का बास होता है। जो घरों के दरारों में रहता है। इस छिड़काव कार्य मे ग्राम प्रधान सहित जल सहिया , स्वास्थ्य सहियाओं का सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर