Search

July 31, 2025 5:17 pm

वाहन जांच अभियान में तीन बसों पर ₹75,450 का जुर्माना, दो दिन में भुगतान का निर्देश।

राजकुमार भगत

पाकुड़ जिला अंतर्गत संचालित सरकारी बस स्टैंड पर मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त, झारखंड, रांची और उपायुक्त पाकुड़ के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान तीन बसें—JH04K1219, JH13D6952 और JH04G5007—पाई गईं, जिनमें मोटरवाहन अधिनियम के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था। चालकों द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाए जाने सहित अन्य गड़बड़ियों के कारण इन बसों पर कुल ₹75,450 का ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया। परिवहन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह राशि दो दिन के भीतर जमा की जाए, अन्यथा संबंधित बसों को जब्त कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। बस स्टैंड पर मौजूद प्राइवेट बसों के मैनेजर, चालक और संचालकों को भी निर्देशित किया गया कि वे यात्री सुरक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand