Search

September 13, 2025 3:52 pm

दुर्गा पूजा में सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश, पंडालों में मॉक ड्रिल व CCTV अनिवार्य, उपायुक्त।

पाकुड़ — आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में संयुक्त बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र, एंबुलेंस और मॉक ड्रिल को अनिवार्य बताया। भीड़-भाड़ वाले हाट-बाजार, मेला क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। सभी दुकान, पेट्रोल पंप और ज्वेलरी शॉप के बाहर CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। पंडालों में तैनात वालंटियर के पास सीटी (whistle) होना जरूरी है, डंडा नहीं। सभी वालंटियर का पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। साथ ही, अनजान समूह में मौजूद युवाओं से पूछताछ और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर