पाकुड़। संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत जिला अध्यक्ष चयन को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ विधायक निसात आलम, एआईसीसी पर्यवेक्षक व पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी पर्यवेक्षक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद और चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार ने की। इस दौरान पाकुड़ सदर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर वन-टू-वन चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं से राय और सुझाव लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। सभी नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया।


