Search

October 15, 2025 1:45 am

तारापुर दुर्गा पंडाल में अंतरराज्यीय डांस धमाका – नेपाल से राजस्थान तक के कलाकारों ने मचाया जलवा।

श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, तारापुर की ओर से आयोजित भव्य अंतरराज्यीय डांस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, नेपाल और राजस्थान से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे पंडाल परिसर में तालियों और उत्साह की गूंज से माहौल उत्सवधर्मी हो उठा। कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि मुंबई से आए हिप हॉप सीजन-1 के विजेता राहुल भगत ने बतौर जज शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। भव्य आयोजन का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, भानु प्रताप साहा, चंद्रयान साहा, लखि साहा, करण साहा और पंकज साहा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि तारापुर समिति न केवल धार्मिक आस्था को आगे बढ़ा रही है, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को भी नई दिशा दे रही है।

img 20251001 wa00148806583930208391149
img 20251001 wa00138724676856265165308

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर