Search

October 15, 2025 2:15 am

कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस कीटनाशक का किया गया छिड़काव।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड के लागडुम पंचायत के चिरुडीह,बड़ासिंहपुर के घूर्णी एवं खजूरडंगाल पंचायत के दुर्गापुर गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस कीटनाशक छिड़काव किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया गया कि सभी गांव मे छिड़काव कर्मी द्वारा प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुशार 60 घरों मे छिड़काव किया जा रहा है। सभी छिड़काव दल के साथ एक एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एम पी डब्ल्यू को गहन पर्यवेक्षण के लिए लगाया गया है साथ ही संबंधित गांव की सहिया भी छिड़काव कर्मियों को सहयोग करने साथ ग्रामीणों को कालाजार रोग, उनसे बचाव तथा कीटनाशक छिड़काव के बारे मे लोगो को जागरूक कर घर के सभी कमरो मे छिड़काव करवाया जा रहा है।आई आर एस कीटनाशक दवा की छिड़काव से कालाजार रोग एवं मलेरिया रोग से बचने के लिए यह कारगर दवा है इसे घर के सभी कमरों में छिड़काव करने से कालाजार एवं मलेरिया तथा अन्य बैक्टर जनित रोग से बचाया जा सकता है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के सभी कमरों में आवश्यक रूप से छिड़काव करवाये एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम का सहयोग कर कालाजार मुक्त गांव बनाना है।मौके पर डॉ मंजर आलम,डॉ भरत भूषण भगत, के टी एस संजय मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, एमपीडब्ल्यू मिशन शेख, रवींद्र मुर्मू, अंकित हेमब्रं सहित गांव की सेविका, सहिया एवं जल सहिया उपस्थित थे ।

img 20250323 wa00012006803698439483469
img 20250323 wa00001601244054871335025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर