राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): आइटीडीए निर्देशक अरुण कुमार एक्का ने शुक्रवार को हिरणपुर स्थित कल्याण गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त 47 युवतियों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया। जिसमें 22 छात्राओं को ब्यूटी फैशन में इंटिमेट फैशन चेन्नई कंपनी में चुना गया है, वहीं स्मार्ट मोबाइल फोन के लिए 25 छात्राओं को टाटा इलेक्ट्रॉनिक बेंगलुरु कंपनी द्वारा चयनित किया गया है।प्रेझा फाउंडेशन के द्वारा संचालित इस केंद्र के बैच नम्बर 47 के प्रशिक्षण प्राप्त इंटिमेट फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई व बेंगलुरु में नोकरी के लिए चयन किय। निर्देशक ने सभी को सम्बन्धित कम्पनी की नियुक्ति पत्र सौपा। जिसको लेकर छात्राओ में काफी उल्लास व उत्साह देखा गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधन करते हुए कहा कि आप सभी चयनित छात्राओ को नई जीवन के लिए शुभकामना। भविष्य में सभी अच्छी तरह कार्य करे। आज जो प्लेटफार्म आपको मिला है। उसकी अच्छी तरह से उपयोग करे। आपकी कार्य से गुरुकुल , माता पिता का नाम रौशन होगा। वही प्राचार्य प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में 28 कल्याण गुरुकुल , आठ एएनएम नर्सिंग कॉलेज , एक आईटीआई कॉलेज संचालित है। इस केंद्र में युवक युवतियों को हुनर के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रही है। बीते 13 वर्षो से निरन्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। अभी तक 40 हजार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया करा दी गई है। जिससे इनके पारिवारिक , आर्थिक व सामाजिक विकास हुआ है।इस अवसर पर ट्रेनर गोपाल कुमार प्रजापति, मोहम्मद आलम अंसारी, रामप्रवेश सिंह वार्डन हेमलता मरांडी आदि उपस्थित थे।