Search

August 1, 2025 5:05 pm

शाहरग्राम गांव में जल सहिया ने चलाया स्वच्छता अभियान।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के शहर ग्राम गांव में जलसहिया रुक्मिणी देवी ने गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया। इस स्वच्छता अभियान में जल सहिया रुक्मणि देवी के द्वारा गांव में सार्वजनिक स्थान आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय तथा गांव के टोले टोले में प्लास्टिक कचरा को अलग अलग करके तथा पॉलिथीन को अलग बोरे में तथा प्लास्टिक के बोतल बाल्टी और सामानों को अलग-अलग बंडल में इकट्ठा करके आज का कार्यक्रम संपन्न किया ।जिसमें दर्जन ग्रामीण और आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका, सायोजिका, बाल छात्र छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापक तथा छात्र छात्रायें उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand