पाकुड़ जिला में जमीयत को मजबूती फ्राहमी को लेकर ब्लॉक और जिला कमिटी का गठन जारी
राजकुमार भगत
पाकुड़ में जमीयत ओलमा हिंद की प्रखंड कमिटी का गठन किया गया है। इस कमिटी में हाफिज अब्दुल हलीम को अध्यक्ष मनोनित किया गया है, जबकि हाफिज मो. फारूक कासमी को उपाध्यक्ष और आलम अली को सचिव बनाया गया है। तानवीरुल हक रहमानी को खादिम और उपसचिव मो. शाहनवाज हुसैन को मनोनित किया गया है। अध्यक्ष हाफिज अब्दुल हलीम ने कहा कि जमीयत की जिम्मेदारी को अनजान तक पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौलाना अंजर कासमी ने कहा कि पाकुड़ जिला में जमीयत को मजबूती को लेकर प्रखंड और जिला स्तरीय कमिटी का गठन जारी है।