Search

January 23, 2026 7:56 am

वार्ड नंबर 3 (निमिया) में जनसंवाद: रिंकू सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से सुना, समाधान का दिया आश्वासन



पत्रकार अंकित कुमार लाल

मेदिनीनगर: वार्ड नंबर 3 (निमिया) में आयोजित जनसंवाद के दौरान रिंकू सिंह ने क्षेत्र की सम्मानित मातृशक्ति एवं स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि *“जनता की सेवा केवल एक नारा नहीं, बल्कि मेरी जिम्मेदारी और संकल्प है।”*
संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत समस्याओं, नगर निगम से जुड़ी अव्यवस्थाओं, स्वच्छता, सड़क, नाली एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की कमी को गंभीरता से रखा। रिंकू सिंह ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि इन समस्याओं की अनदेखी अब स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल आश्वासन देना नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर ठोस समाधान सुनिश्चित करना है।
“आपका विश्वास मेरे लिए आदेश है। वार्ड की प्रत्येक समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करना मेरी प्रतिबद्धता है,” उन्होंने कहा।

रिंकू सिंह ने यह भी दोहराया कि जनता के सहयोग और सहभागिता से ही वार्ड और नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और विकासोन्मुख बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान लोगों में गंभीरता, उम्मीद और बदलाव की अपेक्षा स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

17690113742867215901326421229645

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर