पाकुड़। पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 स्थित श्रीराम कॉलोनी के निवासियों की वर्षों पुरानी बिजली समस्या आखिरकार दूर हो गई है। जदयू के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल की पहल पर अब कॉलोनी में बिजली के खंभे लगाए जा चुके हैं और घर-घर तक तारों का कनेक्शन भी पहुँचाया जा रहा है। इससे पूर्व, मोहल्लेवासी बांस के खंभों के सहारे अस्थायी रूप से बिजली के तार खींचकर अपने घरों तक रोशनी की व्यवस्था करते थे, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती थी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार को एक लिखित आवेदन सौंपा था। आवेदन में श्रीराम कॉलनी में बिजली खंभा और तार कनेक्शन की आवश्यकता का उल्लेख किया गया था।जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। वर्तमान में मोहल्ले में बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं और बिजली की तारें बिछाकर घरों तक कनेक्शन दिया जा रहा है। इस पहल से स्थानीय निवासियों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल के आवास पर पहुँचकर उनका आभार व्यक्त किया और बधाई दी। इस अवसर पर गौतम मंडल ने भी पाकुड़ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल एवं मनीष कुमार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशासन ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को अमल में लाया है। “यह केवल मेरी नहीं, पूरे मोहल्ले की जीत है। आगे भी जनता की समस्याओं को इसी तरह उठाते रहेंगे,” गौतम मंडल ने कहा।
Related Posts

कांग्रेस कार्यालय में हुई अहम बैठक, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा, कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत।










