श्रद्धांजलि सभा में गुरुजी के योगदान को किया याद
इकबाल हुसैन
झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झारखंडी अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड कमेटी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इसको लेकर गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित झामुमो कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने की।
शोकसभा में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन संघर्ष, आदिवासी समाज के लिए किए गए कार्यों और झारखंड राज्य के निर्माण में निभाई गई अहम भूमिका को याद किया गया। मोतीलाल हांसदा ने कहा कि गुरुजी का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंडी अस्मिता और अधिकार की आवाज थे। बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष देबीलाल हंसदाक ने कहा कि गुरुजी सदैव शोषित, वंचित और आदिवासी समाज के हक की लड़ाई में सबसे आगे रहे। सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कलम मुर्मू, खुर्शीद आलम, महेंद्र टुडू, मंजर आलम समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
