Search

March 15, 2025 5:11 am

संथाली लांगरे इंचे खेल में मुख्य अतिथि पहुंचे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष

इकबाल हुसैन

पाकुड़: महेशपुर प्रखंड अंतर्गत देवीनगर मे शनिवार देर शाम को एसएलसी क्लब खुरिडीह (देवीनगर) की ओर से संथाली लांगरे इंचे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे आसपास के आदिवासी महिलाओ ने हिस्सा लिया. संथाली लांगरे इंचे प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेम्ब्रम, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष असदुल अंसारी, उपाध्यक्ष रुहुल अमीन,जेम्स सुशील हेम्ब्रम, पंचायत समिति पाइसील मुर्मू, राजेंद्र मुर्मू सहित अन्य शामिल हुए. प्रतियोगिता मे कमिटी के ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत आदिवासी रीती रीवाज के अनुसार किया गया साथ ही मेला का भी उद्घाटन मुख्य अतिथिओ के हाथों किया गया. प्रतियोगिता के कमिटी के अध्यक्ष अल्तामस हेमब्रम ने जानकारी देते हुए बताया की हर साल प्रतियोगिता के साथ साथ मेला का भी आयोजन किया जाता है जहाँ हजारों के संख्या मे आसपास के लोग प्रतियोगिता के साथ साथ मेला का भी आनंद लेता है. इस बार कुल 15 टीमों ने लांगरे इंचे प्रतियोगिता मे भाग लिया है.इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने बताया की इस तरह कर प्रतियोगिता के साथ साथ मेला का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बना रहता है एवं एक दूसरे से मिलकर अपना अपना हाल जानते है. इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए.मौक़े पर धनेश्वर मुर्मू, साइमन मुर्मू,पुलिस मुर्मू, सहित हजारों के संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर