Search

October 27, 2025 4:01 am

झामुमो ने पंचायत कमिटी एवं बूथ कमिटी का किया गठन

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के जयपुर पंचायत के अमृतपुर गांव मे शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक बुदल यादव के नेतृत्व मे पंचायत कमिटी एवं बूथ कमिटी का पूनर्गठन किया गया. जिसमे सर्वसाम्मति से पंचायत अध्यक्ष सफीकुल रहमान, सचिव मरजेंम शेख, उपाध्यक्ष रायहान शेख, सह सचिव दिलीप मण्डल, संगठन सचिव सुभानकर मण्डल, कोषाध्यक्ष कुर्बान शेख, कार्यालय सचिव जाशीमुद्दीन शेख सहित कार्यकरणी सदस्य के रूप मे सत्यबान रविदास, झरिया सोरेन सहित अन्य को नियुक्त किया गया. इस अवसर पर झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पंचायत कमिटी का गठन किया गया।मौक़े पर पर्यवेक्षक बुदल यादव ने बताया की झारखंड मुक्ति मोर्चा महेशपुर प्रखंड में अपने शक्तिशाली प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर