हर एक प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हो रही शामिल।
इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो की युवा नेत्री एवं इंडिया गठबंधन प्रत्यासी प्रो.स्टीफन मरांडी की पुत्री उपासना मरांडी (पिंकी ) का विधानसभा क्षेत्र में उनका लोकप्रियता बढ़ता ही जा रहा है । हर एक प्रतियोगिता में उनका शामिल होने को लेकर लोग उन्हें आमंत्रित करते रहते है । जानकारी के अनुसार उनकी पकड़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है । कम समय में उनका जबकि महिलाओं में ज्यादा लोकप्रियता देखने को मिल रहा है । विधायक की पुत्री होने पर पिता के हर एक कार्यक्रम में शामिल रहती है । अभी विधानसभा चुनाव में हर एक दिन जनसंपर्क अभियान जारी है । वही बिरकिट्टी में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर कमिटी को शुभकामनाए दिया । इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख ,हलीम शेख ,बेलालुद्दीन शेख समेत खेल कमिटी के अध्यक्ष सचिव एवं दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी मौजुद थे ।
