बजरंग पंडित
पाकुड़: आदिवासी किसान क्लब मालयापाड़ा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया।।फाइनल मुकाबला फुटबॉल क्लब महुलपहाड़ी और वेस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक पेनल्टी शॉट आउट के बाद वेस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब विजेता बना।।मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंम्ब्रम ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और ऊर्जा लाते हैं। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार की महिलाओं और आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे मैया सम्मान योजना और मुख्यमंत्री राज्य वृद्ध पेंशन योजना की जानकारी दी। जुली हेंम्ब्रम ने विजेता टीम वेस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब को ₹10,000 और उपविजेता फुटबॉल क्लब महुलपहाड़ी को ₹8,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के समय खिलाड़ियों में खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था।।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रायमन मुर्मू, सचिव जादू मरांडी, संजय मरांडी, टुडू जी और पंचायत उपमुखिया जियोंन मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
