Search

July 27, 2025 7:41 pm

महिलाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बना रहा आरसेटी, ब्यूटी पार्लर खोलकर मालामाल हुईं ज्योति घोष

पाकुड़: पाकुड़ जिले में संचालित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिसाल कायम कर रहा है। सदर प्रखंड के सोनजोड़ी स्थित इस संस्थान में महिलाओं के लिए कई स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक लोकप्रियता ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण को मिल रही है।इस प्रशिक्षण से लाभान्वित होने वाली महिलाओं में महेशपुर की ज्योति घोष का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। बंगाली घोषपाड़ा की निवासी ज्योति का संबंध एक गरीब किसान परिवार से है। पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद आर्थिक तंगी के कारण वे मैट्रिक के बाद पढ़ाई नहीं जारी रख सकीं। विवाह के बाद भी उनकी आर्थिक स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ। पति टोटो चालक हैं और घर की आर्थिक जिम्मेदारियों में मुश्किलें बनी रहती थीं।इसी बीच ज्योति की रुचि को पहचान मिली जब वे जेएसएलपीएस के सखी मंडल से जुड़ीं। यहां उन्हें उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आरसेटी पाकुड़ के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने जून 2023 में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ज्योति ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक महेशपुर शाखा से ₹1 लाख का ऋण प्राप्त कर अपने घर में ही एक ब्यूटी पार्लर शुरू किया। उनके काम को लोगों की सराहना मिली और धीरे-धीरे उनका पार्लर क्षेत्र में लोकप्रिय हो गया। आज वे ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ सिलाई-कढ़ाई का काम भी कर रही हैं और अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं।दिसंबर 2024 में आयोजित आरसेटी एल्युमिनी मीट के दौरान ज्योति ने मंच से अपनी सफलता की कहानी साझा की, जिसके बाद माननीय उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित भी किया।आज ज्योति घोष न केवल अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं, बल्कि क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं। वे अपने जीवन में आए इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय आरसेटी पाकुड़ और जिला प्रशासन को देती हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर