बोकारो। मंगलवार को विस्थापित विकास पब्लिक स्कूल शिबुटांड़ में करमा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव मे विभिन्न छात्र एवं छात्राए सम्मिलित हुए एवं शिक्षिका अंजली कुमारी के मार्गदर्शन मे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ दर्जनों अभिवावक,शिक्षक एवं शिक्षिकाए थिरकने को मजबूर हो गए। निर्देशक अर्जुन महतो ने कहा कि झारखण्ड कि संस्कृति हमारा गौरव हैं। इसका संरक्षण एवं प्रसार करना हमारा दायित्व है। प्रधानाध्यापक नंदगोपाल गोस्वामी ने बच्चों एवं अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड कि संस्कृति एवं परम्पराए हमारा विरासत है। आधुनिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम में खोरठा,बंगाली संथाली आदि का शामिल होना हमारे आने वाले भविष्य को आस्वस्त करता है एवं नींव को मजबूत बनाता हैं। अपने बच्चों को जन्म से ही अपनी भाषा एवं संस्कृति से परिचित कराना चाहिए। इस कार्यक्रम मे प्रदीप महतो, उत्तम सिंह, हेमंत महतो, डेविड रंजन, जुली हांसदा, गौरी देवी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी, सुचिता कुमारी, जागेश्वरी देवी आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दी।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






