Search

July 27, 2025 12:57 pm

86 हजार की साइबर ठगी में निकला ‘नाम का जाल’, कार्तिक ही बना कार्तिक का काल

बैंक खाते से उड़ाए थे 86 हजार, बिहार से गिरफ्तार,अब पहुंचा जेल।

प्रशांत मंडल

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार से आए युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक ग्रामीण के बैंक खाते से अवैध तरीके से 86,500 रुपये निकालने का आरोप है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।मामला लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव का है। यहां के निवासी कार्तिक कुमार रविदास ने 10 अक्टूबर 2024 को थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके बैंक खाते से तीन बार में कुल ₹86,500 की निकासी कर ली गई है, जबकि उन्होंने कोई लेन-देन नहीं किया।थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के भोक्ताकुरा गांव निवासी कार्तिक कुमार टुडू की संलिप्तता पाई गई। मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, जहां पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आम जनता को सतर्क रहने की अपील भी की गई है।

लाइव क्रिकेट स्कोर