इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़)। प्रखंड के खांपुर गांव के पश्चिम टोला के लोगों को अब बिजली कटौती की परेशानी से राहत मिलने जा रही है। झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी की पहल पर गांव में 100 KVA का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके चालू होते ही गांव में अंधेरे का दौर खत्म होगा और लोगों के घरों में फिर से रौशनी लौट आई है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप थी। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में उपासना मरांडी के हस्तक्षेप के बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास से गांव की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। अब न सिर्फ बिजली मिलेगी, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामकाज भी सुचारू रूप से हो सकेंगे। उपासना मरांडी ने कहा, गांव की समस्याओं को सुलझाना ही मेरा दायित्व है। खांपुर के लोगों को अब स्थायी रूप से बिजली सुविधा मिले, इसके लिए मैं आगे भी लगातार प्रयास करती रहूंगी।
इस मौके पर सेंटू शेख, हारेज शेख, मुनीर शेख, सिकंदर शेख, अब्दुल्ला शेख, नुरहासन शेख, मुकुल शेख, मैनुद्दीन शेख, गफ्फार शेख, खईरूल शेख, दत्ता इस्लाम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। गांव में अब हर घर होगा रौशन, ग्रामीण बोले— उपासना दीदी ने हमारी बड़ी परेशानी दूर की।











