पीड़ित पिता ने एसपी से की न्याय को लेकर लगाई गुहार।
पाकुड़ जिले के महेशपुर में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव निवासी हलीम शेख की 19 वर्षीय बेटी को उसकी सहेलियों ने बहला-फुसलाकर अपने घर ले गईं और फिर उसे दो युवकों के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित पिता ने एसपी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है और अपनी बेटी को खोजकर लौटाने की मांग की है। पीड़िता की सहेलियों हसीना खातून और ईशमोतारा खातून, तथा दो युवक असमाउल शेख और फरहान अली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।