Search

October 18, 2025 9:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यक्ष्मा रोगियों को लिया गया गोद , वितरित की गई किट।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें सात टीबी मरीजो को पदाधिकारियो ने गोद लिया। इस कार्यक्रम में बीडीओ टुडू दिलीप ने दो , अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने दो , पर्यवेक्षिका टुसुमुनि मुर्मू ने एक , प्रधान सहायक राजीव चौधरी व बीपीओ ट्विंकल चौधरी ने एक एक एक टीबी मरीज को गोद लिया। वही सभी मरीजो के बीच किट का भी वितरण किया गया। बीडीओ ने सभी मरीजो को सल्लाह देते हुए कहा कि दवा की ससमय सेवन करे। सरकार के द्वारा टीबी बीमारी उन्मूलन को लेकर व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। गोद लिए गए मरीजो को लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एसटीएस सदानन्द ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर