पाकुड़: पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों का भी अवलोकन किया गया।अपने संबोधन में श्रम मंत्री यादव ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार केवल रांची तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।समारोह के समापन पर सर्वश्रेष्ठ परेड और झांकी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डीसी मनीष कुमार,एसपी निधि द्विवेदी, एसडीओ साइमन मरांडी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




