Search

July 27, 2025 1:31 pm

संपूर्ण ग्रामीण जलापूर्ति योजना के पाइप चोरी की बड़ी साजिश नाकाम

ट्रक-हाईड्रा जब्त, चालक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

पाकुड़: योजना की पाइप… सरकारी प्रोजेक्ट… और चुपके से उड़ाने की तैयारी! लेकिन चोरों की यह चालाकी काम न आई। ड्राइवर की सतर्कता, कंपनी की मुस्तैदी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लाखों की पाइप चोरी की साजिश को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया।गुरुवार की दोपहर एक आम दिन की तरह लग रहा था, लेकिन सालगापाड़ा प्लांट में मौजूद साइट इंचार्ज दीपक सिंह को जैसे ही ड्राइवर शैलेस टुडू का फोन आया, सब कुछ बदल गया। फोन पर शैलेस ने पूछा—”क्या यज्ञ मैदान में रखे डीआई पाइप को साइट भेजने का कोई निर्देश है?” जब जवाब ‘ना’ में मिला, तो उसने बताया कि एक हाईड्रा मशीन (JH11AP-0633) के ज़रिये टाटा ट्रक (UP53JT-5153) में पाइप लोड किया जा रहा है। यह सुनते ही दीपक सिंह, सुपरवाइज़र भोला कुमार राय और शैलेस टुडू तुरंत यज्ञ मैदान पहुंचे। उन्हें आता देख हाईड्रा ड्राइवर और दो सहयोगी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। मौके पर ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम संजय चौधरी (उम्र 48), निवासी—कुशीनगर, उत्तर प्रदेश बताया।

फोन कॉल से हुआ भंडाफोड़

पूछताछ में ड्राइवर संजय ने बताया कि उसे मालिक ने एक मोबाइल नंबर दिया था (8XXXXXXXX8), जिस पर संपर्क करने को कहा गया। जब उसने उस नंबर पर कॉल किया तो उसे दूसरा नंबर (9XXXXXXXX9) दिया गया और कहा गया कि यज्ञ मैदान से पाइप लोड करवा लो। वही हुआ। वह दोनों शख्स पाकुड़िया चौक पर ट्रक में बैठे और यज्ञ मैदान आकर हाईड्रा से पाइप लोड करवाने लगे। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को 350 mm K7 साइज के दो डीआई पाइप लोड मिले। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक व हाईड्रा दोनों को ज़ब्त कर लिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

थाना प्रभारी बोले—जल्द होगा मास्टरमाइंड गिरफ्तार

थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 25/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रक चालक, वाहन मालिक और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मुख्य साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर