Search

October 27, 2025 4:04 am

एसडीपीओ के हाथो हुआ स्व दीपक रजक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

IMG 20231111 WA0098 116 को आयोजित होगा फाइनल

अमर भगत

पाकुड़: पाकुड़ के पाकुड़िया में स्वर्गीय दीपक रजक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन शनिवार को महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव व एसीसी के अध्यक्ष संजय रजक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।टूर्नामेंट के पूर्व स्वर्गीय दीपक रजक के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच महेशपुर और गिरिडीह के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 214 रनों के स्कोर बनाया।गिरिडीह की ओर से साकेत केडिया में 10 छक्कों के बदौलत 87 का व्यक्तिगत स्कोर बनाया वहीं टीम के बल्लेबाज लक्ष्मण यादव ने 55 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महेशपुर की टीम 184 रन ही बना सकी। इस तरह गिरिडीह की टीम ने 30 रनों से मैच को जीता। महेशपुर के बल्लेबाज सचिन ने 54, अरिजीत ने 35 और देवा ने 34 रन बनाया। गिरिडीह के बल्लेबाज साकेत केडिया को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। आयोजित टूर्नामेंट के भव्य आयोजन को लेकर कमिटि के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य मेहनत कर रहे हैं।आयोजन की भव्यता इस बात का प्रमाण है कि स्वर्गीय दीपक रजक आज भी अमड़ापाड़ा के लोगों के दिल एक उम्दा क्रिकेटर के रूप में जीवित हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 16 नवम्बर को खेला जाएगा।IMG 20231111 WA0084

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर