सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच।
राजकुमार भगत
पाकुड़ | नगर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। सुबह सफाईकर्मी ने मंदिर का मुख्य द्वार टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल स्थानीय लोगों को सूचना दी। मंदिर समिति के सदस्य पंकज साहा, अमन भगत और राजा साहा ने बताया कि अज्ञात चोर मंगलवार की रात मंदिर का दरवाजा तोड़कर दान पेटी में जमा नकदी और कुछ आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी से महज कुछ घंटे पहले ही मंदिर में जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम हुआ था। सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और समिति सदस्यों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद है और फुटेज के आधार पर जल्द ही खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।