अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया परिसर से गुरुवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तरह कुष्ठ रोगी खोज अभियान सह जागरुकता वाहन चिकित्सा प्रभारी डा. भरत भूषण भगत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वाहन प्रखंड मुख्यालय के अलावे प्रखंड के सभी गांव में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक करेगा । डा. भगत ने बताया की यह रथ 28 अगस्त से आगामी 13 सितंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए आमजनों को जागरूक करेगी । कहा कि यह कुष्ठ रोगी खोज अभियान 15 दिनों तक चलेगा । मौके पर एमपीडब्ल्यू प्रभात दास , केटीएस संजय मुर्मू , नित्य पाल , अलख कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।