झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की ओर से शुक्रवार को जिदातो गर्ल्स स्कूल में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में किया गया।
सचिव रूपा बंदना किरो ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्थिक परिस्थिति किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य अधिकार में बाधा न बने। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड के लाभ, जननी-शिशु सुरक्षा, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, सार्वभौमिक टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष और पोषण योजनाओं से जुड़ी जानकारी छात्राओं को दी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सभी तक पहुँचाने और समुदाय में जागरूकता फैलाने की अपील की। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकुमुद्दीन शेख ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता, स्वास्थ्य अधिकारों और चिकित्सा आपातकाल में इलाज से इनकार न करने से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलंटियर कमला राय गांगुली ने स्वास्थ्य से संबंधित निःशुल्क सहायता और महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियाँ साझा कीं। मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक, पैरा लीगल वॉलंटियर उत्पल मंडल, मोकमाउल शेख सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।





