Search

October 27, 2025 4:04 am

विधिक सेवा सप्ताह एवम् विशेष जागरुकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत दी गई कानूनी जानकारी

राजकुमार भगत

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में आज बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ राकेश कुमार के निर्देश पर सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में पाकुड़, हिरणपुर, एवम् अमडापाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सेवा सप्ताह एवम् विशेष जागरुकता सह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम पाकुड़ के शहरकोल पंचायत के अंतर्गत हिरानंदनपुर,गोकुलपुर, गोसाईपुर, हिरणपुर के मोहनपुर एवम् अमडापाड़ा के आलुबेड़ा में विधिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को कानूनी जानकारी दी गई साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।मौके पर पीएलवी मोकमाउल शेख, विजय राजवंशी, एजारूल शेख, नीरज कुमार राउत, ने जागरुकता पर्ची बांटी।

IMG 20231109 WA0001

IMG 20231109 WA0000

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर