पाकुड़ ने फिर बनाया कीर्तिमान, डीसी मनीष कुमार को LBSNAA मसूरी में मिला राष्ट्रीय सम्मान।
नीति आयोग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाकुड़ को देशभर में मिला दूसरा स्थान, नवाचार और टीमवर्क का कमाल।
पाकुड़ : छोटे जिले ने एक बार फिर देशभर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। नीति आयोग की ओर से आयोजित “Use Case for NITI for State” प्रतियोगिता में फाइनेंसियल इन्क्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट श्रेणी में पाकुड़ जिला को पूरे देश में द्वितीय स्थान मिला है। यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का क्षण बन गई है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त मनीष कुमार को 9 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जिले में वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और नवाचार के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि पाकुड़ की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। सीमित संसाधनों के बावजूद योजनाबद्ध तरीके से काम करने और टीम भावना से हम यह साबित कर चुके हैं कि पाकुड़ देश में उदाहरण बन सकता है। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे पाकुड़ की मेहनत और लगन का परिणाम है।
यह पहला मौका नहीं है जब पाकुड़ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बीते कुछ वर्षों में जिले ने नवाचार, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में कई उदाहरण पेश किए हैं।

