Search

September 13, 2025 1:21 pm

जयकारों के बीच निकली भगवान बलभद्र की शोभायात्रा, नव निर्मित मंदिर में हुआ भव्य पूजन।

राजकुमार भगत

पाकुड़। ब्याहुत समाज द्वारा आयोजित 35वां श्री बलभद्र पूजन महोत्सव शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। सुबह भगत पाड़ा शिव मंदिर से भगवान बलभद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो भगत पाड़ा, हाट पाड़ा, अंबेडकर चौक, हरिन चौक, गांधी चौक, बाईपास रोड होते हुए शीतला मंदिर पहुंची। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। शोभायात्रा नवनिर्मित श्री बलभद्र मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई, जहां भक्तों ने जोरदार जयकारे लगाए। सुबह 9 बजे विधिविधान से भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना हुई। आरती-वंदना के बाद ब्याहुत विवाह भवन में महाप्रसाद का वितरण किया गया। अध्यक्ष अशोक कुमार भगत और महासचिव विनय कुमार भगत ने बताया कि भगवान बलभद्र व्याहुत समाज के कुलदेवता हैं और हर साल जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व समाज में एकता और आपसी मेलजोल का प्रतीक है। कार्यक्रम 30 अगस्त तक चलेगा। मौके पर कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत, डॉ. श्याम भगत, गौरी शंकर भगत, तारकेश्वर भगत, कैलाश प्रसाद भगत, अमर भगत, किशन भगत, संजय भगत, रूपेश कुमार, विनय भगत, अभिषेक कुमार, प्रीतम भगत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

img 20250829 wa00035056807900164535395

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर