Search

November 21, 2025 6:42 pm

निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए लुत्फल हक ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ।

पाकुड़। लुत्फल हक का नाम समाजसेवी के रूप में मशहूर है। निःशुल्क भोजन, आर्थिक मदद, वस्त्र दान जैसे सामाजिक कार्यों के बाद अब उनका फोकस तकनीकी शिक्षा पर टिकी है। इसके लिए उन्होंने पहल भी शुरू कर दिया है। शहर के बैंक कॉलोनी में संचालित सिटी ट्रेनिंग सेंटर में गरीब परिवार से आने वाले छात्रों को अब कंप्यूटर कोर्स के लिए मदद करेंगे। शुक्रवार को निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी गई। इस अवसर पर समारोह के रूप में कार्यक्रम का आयोजन ही हुआ। जिसमें लुत्फल हक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ बैंक के कई पूर्व अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर हैदर अली ने कोर्स के बारे में अतिथियों और छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाजसेवी लुत्फल हक एवं सिटी ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से पाकुड़ में पहली बार शत प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ एक साल का निःशुल्क एडीसीए कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें एमएस ऑफिस, टैली जीएसटी, हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग, इंटरनेट, फोटोशॉप, डिजाइनिंग, विंडो आदि सिखाए जाएंगे। निदेशक हैदर अली ने कहा कि बेसिक से लेकर एडवांस तक 1 साल का प्रशिक्षण है। नोटबुक, टी-शर्ट, पेन फ्री में दिए जाएंगे। अनुभवी ट्रेनर के द्वारा प्रैक्टिकल और थ्योरी के क्लास होंगे। कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। कोर्स पूरा होने के बाद रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोर्स का लाभ फिलहाल 60 छात्रों को मिलेगा। इस अवसर पर समाजसेवी लुत्फल हक ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है। लेकिन गरीब परिवार से आने वाले हमारे समाज के बच्चे कंप्यूटर जैसी जरूरी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसलिए मैं सिटी ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर हैदर अली जी से बात की और निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग देने का प्लान बनाया। आने वाले समय में और भी बच्चों को इस तरह का अवसर मिले, यही मेरी कोशिश रहेगी।

img 20251101 wa00162850947723599372202
img 20251101 wa00173337692079882645685

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर