राजकुमार भगत
सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में मंगलवार को मदन मोहन मालवीय जयंती मनाई गई । वंदना कक्ष में दीप प्रज्वलन के पश्चात माता सरस्वती, ओंकार, भारत माता एवं मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्प अर्पण का कार्य संपन्न हुआ । कक्षा पंचम से सप्तम तक के भैया बहनों ने उनके जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया । प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने मदन मोहन मालवीय के जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए सभी भैया बहनों को उनके मार्ग पर चलने का निर्देश दिए । प्रधानाचार्य ने छात्रों को मेहनती बनने की बात कही ताकि वह अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सके। मौके पर विद्यालय के आचार्य एवं दीदी गण उपस्थित थे ।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
