महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सोमवार शाम को कानीझाड़ा- चापतूरा नदी घाट पर अवैध तरीके से बालू का उठाव करते एक ट्रैक्टर जब्त किया है. जिसको लेकर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीओ ने लिखित शिकायत में बताया है कि सोमवार को कानीझाड़ा – चापतुरा नदी घाट से बालू उठाव करने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. जहां अवैध तरीके से बालू उठाव करते ट्रैक्टर चालक प्रशासन को देखते ही बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक का संतुलन खो बैठा. और ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में ही पलट गया. जिसके बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर संख्या जेएच 17जी 4541 को जब्त कर थाना लाया गया. सीओ के लिखित शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज की गई है।
