Search

April 27, 2025 8:14 am

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराएं मैट्रिक व इंटर परीक्षाः डीसी।

राजकुमार भगत

उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिले में आगामी 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा पदाधिकारी,सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 7807 है। जबकि, इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 5292 है। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 21 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाया गया है। प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रकृत बैंक एवं कोषागार को चिन्हित किया गया है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो। सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका रहेंगे, इसे सुनिश्चत करें। परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली/पर्याप्त रौशनी/शौचालय/पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा। वहीं, प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी/पुलिस बल ससमय अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका लेंगे और परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिका को संबंधित कोषागार में जमा कराएंगे। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) से प्राप्त मार्गदर्शिका को सभी केंद्राधीक्षक पढ़ लें। मार्ग दर्शिका के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन करना है। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो। छोटी- मोटी सभी कार्य को वर्कआउट कर लें। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला स्तरीय पदाधिकारी सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर