नो एंट्री हटने के बाद नजर नहीं आते ट्रैफिक पुलिस।
एक किलोमीटर में दो नाके बने जाम की जड़, जांच–टोल वसूली से रोज घंटों फंस रहीं गाड़ियां।
पाकुड़। मालपहाड़ी रोड पर रविवार दोपहर फिर भीषण जाम लग गया। हालत ऐसी कि बाइक तक निकालने की जगह नहीं बची। रोजाना की तरह आज भी लोगों को घंटों तक सड़क पर फंसकर परेशान होना पड़ा। दोपहर में नो-एंट्री हटते ही ट्रैफिक पुलिस दोनों ओर खड़ी गाड़ियों को एक साथ छोड़ देती है। इससे सड़क पर अचानक दबाव बढ़ जाता है और मालपहाड़ी से नगर क्षेत्र तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। छोटी गाड़ियां, बाइक सवार और एंबुलेंस तक जाम में रेंगते दिखाई देते हैं। जाम का सबसे बड़ा कारण भगतसिंह चौक के पास स्थित खनन चेक नाका और बंद पड़े टाटा शोरूम के सामने नगरपालिका टोल टैक्स नाका है। दोनों नाके केवल एक किलोमीटर की दूरी पर हैं। खनन जांच के लिए लोडेड गाड़ियां रुकती हैं, तो दूसरी ओर नगर प्रवेश के लिए वाहनों से टोल लिया जाता है। दोनों तरफ लंबी लाइनें बनती हैं और सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो जाती है। यही रोज का जाम का सिलसिला बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहा—अब यह समस्या असहनीय हो चुकी है। जिला प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर इसका समाधान करना चाहिए, ताकि मालपहाड़ी रोड पर रोजाना लगने वाले घंटों के जाम से लोगों को राहत मिल सके।







