Search

September 13, 2025 5:37 pm

मालपहाड़ी ओपी पुलिस की अवैध परिवहन पर सख्ती, पत्थर लोडेड दो ट्रैक्टर जप्त

पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना माइनिंग चालान के गिट्टी और बोल्डर से लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। पकड़े गए ट्रैक्टरों में एक जेएच 16 एच 2626 (गिट्टी लदा) और दूसरा डब्लू बी 93 1566 (बोल्डर लदा) बताया गया है।ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि दोनों वाहनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में अवैध खनन और परिवहन जैसी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी।

img 20250822 wa00614967364108885747377
img 20250822 wa00605520697099979114584

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर