Search

September 13, 2025 5:27 pm

जमीन विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव से कई घायल, प्रशासन ने पहुंचकर कराया शांत।

पाकुड़ (मुफस्सिल)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कूलापहाड़ी गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दुर्गा मंदिर के पास स्थित जमीन को लेकर हुई कहासुनी ने पथराव का रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग हल्के रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह विवाद वर्षों पुराना है। वर्ष 2022 में अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय के आदेश पर उक्त भूमि का उच्छेदन कर रैयत रतन मुसहर को दखल दिलाया गया था। इसके बावजूद शुक्रवार रात से दोनों पक्षों के बीच फिर तनाव बढ़ा, जो शनिवार को झड़प में बदल गया। सूचना पर थाना प्रभारी अनंत कुमार साह और अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर