Search

October 14, 2025 5:14 pm

विद्यालय में दो दिनों से एमडीएम बन्द

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): प्रखंड के पलनिया स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बीते दो दिनों से एमडीएम बन्द पड़ा हुआ है। गुरुवार को दिन के एक बजे पहुंचने पर 24 बच्चो की उपस्थिति देखी गई। जबकि नामांकित बच्चो की संख्या 85 है। सभी कक्षा के बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ते पाया गया। स्कूली बच्चों ने बताया कि हमे पोशाक व स्वेटर मिली है , पर बीते दो दिनों से भोजन नही मिल पाया है। इसको लेकर विद्यालय के एकमात्र सहायक अध्यापक शिवा यादव से जानकारी मांगने पर बताया कि संयोजिका श्रीकांत देवी ने करीब दो माह पूर्व अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। एमडीएम को लेकर दो रसोइया पूर्व से ही था। इसमे से दीपाली देवी काफी पूर्व कार्य छोड़ चुकी है। वही अन्य एक रसोइया रीता देवी को बीते 11 माह से मानदेय न मिलने के कारण विद्यालय नही आ रही है। इसकारण एमडीएम बन्द पड़ा हुआ है। बच्चो को बिस्कुट , पावरोटी आदि खाद्य वस्तु उपलब्ध कराया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र को पूर्व में ही जानकारी दे दी गई है। एमडीएम न बनने से काफी परेशानी हो रही है। विभागीय निर्देश मिले तो जल्द ही संयोजिका व रसोइया का चयन कर लिया जाएगा। इसको लेकर बीईईओ रफीक आलम ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिससे कि एमडीएम संचालित हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर