इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख नशीमा खातून ने की। इस दौरान महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव एवं अंचल अधिकारी संजय सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्यों, रोजगार सेवकों, पंचायत सचिवों समेत कई प्रखंड कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशभर में चलने वाले इस अभियान के तहत महेशपुर प्रखंड में भी व्यापक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, ताकि परिवार भी मजबूत और सशक्त बन सके। बैठक में अभियान के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों एवं कर्मियों को समय पर अपने-अपने कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, कनिया अभियंता मुकेश मार्सुलियास मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल वदूद, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
