अब्दुल अंसारी
मकर संक्रांति के अवसर पर आगामी 14-15 जनवरी को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सितपुर गर्मकुंड परिसर में लगने वाले प्रसिद्ध मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर गरम कुंड परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, राजपोखर पंचायत मुखिया ललिता टुडू,ग्राम प्रधान सेकेन सोरेन की संयुक्त अध्यक्षता में मेला कमेटी,सौलह आना रैयत और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी पुलिस को सहयोग करें,किसी भी तरह की अफवाह में नही आवें,मेला में अशांति फैलाने वाले तत्वो पर मेला भोलेन्टियर को नजर बनाए रखने और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने। सुविधा के लिए वाट्सएप ग्रुप बनेगा इसमें तुरंत सूचना देंगे । मेला कमेटी के सदस्य सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विलियम मरांडी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए मेला परिसर में मेला के दिन अलाव की पर्याप्त व्यवस्था,पानी टंकी द्वारा शुद्व पेयजलापूर्ति की व्यवस्था, मेडिकल कैंप की मांग की। वहीं ग्राम प्रधान सेकेन सोरेन ने मेला के दिन अत्यधिक भीड़ के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या, मेला आनेजाने वाले वाहन को ध्यान पर रखते हुए ट्रैफिक जाम न होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। वहीं मौके पर निर्णय लिया गया कि मेला परिसर के 1 किलोमीटर बाहर तक किसी भी प्रकार का शराब पीना या बेचना प्रतिबंध रहेगा, एवं मेला परिसर के अंदर जरूरी वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का वाहनों को घुसने नहीं दिया जाएगा। सभी प्रकार के वाहनों पार्किंग स्टैंड बनाया जाएगा लोग वहीं पर अपना-अपना वाहन को लगाएंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विलियम मरांडी, मेला कमेटी के सदस्य, सितपुर के सौलह आना रैयत के अलावे अन्य गन्य मान्य लोग उपस्थित थे।