Search

February 10, 2025 9:27 am

वन भोज को लेकर झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न

इकबाल हुसैन

झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में वन भोज कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ । बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यकर्ताओं के संग एक वन भोज कार्यक्रम सह विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन महेशपुर प्रखंड के भेटाटोला पंचायत अंतर्गत पीर पहाड़, गमछानाला में किया गया है । जिसमे झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य ,जिला के पदाधिकारी सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित सभी पंचायत कमिटी एवं सभी सक्रिय कार्यकर्ता दिनांक 5 जनवरी 2025 को पीर पहाड़ ,गमछनाला पहुंचेंगे।जहां वन भोज एवं विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक का समय दिन के 11 बजे रखा गया है । उक्त वन भोज कार्यक्रम सह विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधानसभा विधायक माननीय प्रो.स्टीफन मरांडी एवं राजमहल लोकसभा सांसद माननीय विजय हांसदा मौजूद रहेंगे ।बैठक में सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,प्रखंड उपाध्यक्ष बुदल यादव ,जेम्स सुशील हेंब्रम, असादुल अंसारी,बिनीता मरांडी ,करीम अंसारी ,मधु शेख,सेंटु शेख , बोद्दीन शेख ,जोशिम शेख, सहालम शेख ,सुनीता मरांडी , मालेक शेख , खुरशेद शेख ,अजीम शेख , मुताहर शेख सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर