Search

February 7, 2025 4:04 am

बिजली करंट से मृत दो व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर विधायक ने शोक प्रकट किया, आर्थिक सहायता का दिया भरोसा।

इकबाल हुसैन

महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने दमदमा पंचायत के भटांडा गांव में बिजली के करंट से मृत दो व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर शोक प्रकट किया। मृतक चाचा-भतीजा तपन सरकार और राजीव सरकार थे। विधायक ने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। बुधवार, 9/10/24 को दोनों चाचा-भतीजा अपना खेत खाद डालने गए थे, लेकिन बिजली तार खेत में गिरा होने से उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। भतीजे राजीव को करंट लग गया, और चाचा तपन उसे बचाने गए, लेकिन वे भी करंट के शिकार हो गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा, “क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। हम आपके मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।” इस मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, गोलाक सिंह, टॉनिक शेख, शामसाद शेख, मिलटन शेख, बीरेन सरकार, अनूप सरकार, देवनाथ सरकार, भाग्यवान सरकार सहित कई झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर