पाकुड़ छोटी अलीगंज में चैत नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है । मंदिर की रंगाई पुताई के साथ मेला मैदान की साफ़ सफाई किया जा रहा है । चैत्र नवरात्र का पाठ 30 मार्च से शुरू हो रहा है । जो 7 अप्रैल तक चलेगा । नवरात्र के दौरान भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह मनोरंजन के साथ दुकानें सजती है। चार अप्रैल से भव्य मेला का आयोजन होगा।जो दशमी के बाद तक चलता है। तीस मार्च को नवरात्र के कलश स्थापना के साथ पाठ शुरू हो जाएगा । चैत शुक्ल प्रतिपदा यानि नवरात्र के पहले दिन से ही हिन्दी यानि हिन्दू नववर्ष भी शुरू जायेगा। शहर में मुख्य रूप से कुछ एक स्थानों पर ही सार्वजनिक रूप से चैत नवरात्र का आयोजन होता है।
नवरात्र में 7 दिनों के दौरान काफी समय में श्रद्धालु माता के दर्शन को आते हैं।
