Search

December 29, 2025 4:04 am

एकदिवसीय धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, झामुमो ने उठाई जनहित की आवाज।

पाकुड़। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के समापन के बाद जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम के नेतृत्व में देश की राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जनहित से जुड़े मुद्दों पर केंद्र का ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस मौके पर झामुमो के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे और हाजी समद अली, केंद्रीय समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां और मुनिराम मरांडी, जिला सह सचिव लाल मोहम्मद अंसारी शामिल हुए। इसके अलावा हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल उदूद, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रेजाउल हक, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रुहूल अमीन, जिला मीडिया प्रभारी आफताब आलम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। झामुमो नेताओं ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी लगातार संघर्षरत है और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर