सतनाम सिंह
पाकुड़ : जिले में अवैध तरीके से जमीन एवं तालाब पर कब्जा सहित अवैध निर्माण को लेकर राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्षा सनातनी पिंकी मंडल ने शनिवार को जिले के उपायुक्त को पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया। इस संबंध में पिंकी मंडल ने मीडिया को बताते हुए कही की इन दिनों जिले भर में भू -माफियाओ के द्वारा अवैध कब्जा, अवैध तरीके से खरीद बिक्री, जिनोधार किया जा रहा है। उन्होंने बताई की सदर प्रखंड अंतर्गत बंगाल के सिमा से लेकर चाचकी तक मुख्य सड़क किनारे किसानो के लिए कॅनेल बना हुआ है ताकि स्थानीय किसानो को खेती करने में सहयोग हो सके, जो सरकारी है लेकिन भू माफियाओ के द्वारा इस कॅनेल में अवैध रूप से कब्जा करते हुए निर्माण कार्य किया जा चूका है तथा आये दिन शेष बचे जगहों पर निर्माण किया जा रहा है।दूसरा मामला शहर के बैंक कॉलोनी स्तिथ स्टेडियम के पास पूरव की ओर एक तालाब को पूरी तरह से बंद कर अवैध माकन तक बना लिया गया है।वही तीसरा मामला शहर के मुख्य सड़क में स्तिथ हाथी दोहा पोखर में पहले भी एक दुकान का निर्माण किया जा चूका है जो पीटर इंग्लैंड के नाम से चल रहा है।अभी फिर उसी दुकान के पास में सड़क किनारे टीना का दीवाल लगा कर पोखर में अवैध निर्माण हो रहा है।ये लोग का टारगेट है की धीरे धीरे पोखर को कब्जा कर अवैध निर्माण कर लेना है। ऐसे कार्य कर ये लोग अपनी जेब में मोटा रकम कमाते है साथ ही सरकार के राजस्व में सेंध भी मारने का कार्य करते है। कही न कही ऐसे सारे अवैध कारोबार में विभाग के कुछ कर्मी और अधिकारी का आशीर्वाद रहता है जो निष्पक्ष जाँच का विषय है। इस तरह के कई मामले जिले में है जो वर्षो से चल रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से उपायुक्त से मामले जाँच उपरांत पहल करने का आग्रह किया है।मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष रतन कुमार भगत सहित अन्य मौजूद थे।