भारतीय जनता पार्टी पाकुड़ जिला इकाई की ओर से संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला चुनाव सह अधिकारी मीरा प्रवीण सिंह एवं अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लिट्टीपाड़ा और बिरकिटी भाजपा मंडल अध्यक्षों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही दोनों मंडलों से दो-दो प्रतिनिधियों की भी घोषणा की गई। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों और प्रतिनिधियों का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जिला चुनाव सह अधिकारी मीरा प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला व प्रदेश कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। वहीं अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने कहा कि नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधि संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे तथा पार्टी का विस्तार सुदूर क्षेत्रों तक करेंगे। घोषित मंडल अध्यक्ष, लिट्टीपाड़ा: बनेश्वर सोरेन, बिरकिटी: मोजेश टुडू, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश भगत ने किया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संपा साहा सहित धर्मेन्द्र त्रिवेदी, दीपक साह, पवन भगत, साहेब मुर्मू, महेश सोरेन, संदीप मड़ैया, कार्तिक टुडू, हिसाबी राय, मदन मरांडी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







