Search

March 27, 2025 6:16 am

खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन, सुरक्षा के प्रति कर्मियों को किया गया जागरूक।

सतनाम सिंह

पाकुड़। डीजीएमएस सेंट्रल जोन धनबाद के तत्वावधान में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक, ओसीपी में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक द्वितीय वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसके तहत 21 जनवरी को आलूबेडा स्थित पीएसपीसीएल और डीबीएल के कैंप कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल धनबाद के प्रोजेक्ट हेड संजीव कश्यप उपस्थित रहे। डीजीएमएस धनबाद सेंट्रल जोन द्वारा गठित कमिटी में शामिल आशीष तिवारी (सीनियर मैनेजर, बीसीसीएल), विक्रांत कच्छप (इंजीनियर एक्सकेवेशन), हिमांशु कुमार (खान अभियंता), कल्याण मुखर्जी (सर्वेयर), और ललन कुमार (वर्कमैन इंस्पेक्टर) भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएसपीसीएल के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के एजेंट राकेश कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों का शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने के साथ हुआ। राकेश कुमार सिंह ने कमिटी के सदस्यों और उपस्थित कर्मियों को माइंस के इतिहास और लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि माइंस में सभी कार्य डीजीएमएस के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि संजीव कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि खनन कार्य में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित रखते हुए खनन कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान डीबीएल द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक संताली नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। मंच संचालन डीबीएल मैनेजर अमन कुमार ने किया। कार्यक्रम में पीएसपीसीएल के ब्लास्टिंग अफसर अरनॉल्ड ने सभी कर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके पश्चात डीजीएमएस द्वारा गठित कमिटी के सदस्यों और मुख्य अतिथि ने माइंस का निरीक्षण किया और सुरक्षा के मानकों का आंकलन किया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीबीएल के सीनियर मैनेजर राजकुमार डोडा, भवेश कुमार दिवाकर (माइंस मैनेजर), प्रिंस कुमार (एच हेड), निपेंद्र सिंह, जेपी राय, संजय दास, राकेश चौरसिया, सुधाकर रेड्डी, आशुतोष मिश्रा, और अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन माइंस मैनेजर कृष्णकांत सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर