बजरंग पंडित
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की और से आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में राज्य के कई मंत्रीगण, विधायकगण और गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान पाकुड़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका निसात आलम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर सभी ने माहे रमजान की बरकतों की सराहना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की दुआ की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, कि “रमजान का मुकद्दस महीना सभी के जीवन में खुशियां और शांति लाए। सभी स्वस्थ रहें, यही मेरी दुआ है।” इस इफ्तार कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का सुंदर नजारा देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने रोज़ा खोलकर एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी और शांति, भाईचारे व तरक्की की दुआएं मांगी।

